कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कैंप का आयोजन

ram

भीलवाडा। से. मु. मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर अवेयरनेस विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग जागेटिया, साइबर एक्सपर्ट एवं सहायक आचार्य माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल और इंजीनियरिंग कॉलेज रहे। उन्होंने ईमेल सुरक्षा, रेनसम वेयर, डीप फेक, डिजिटल अरेस्ट,मेल वेयर, ब्राउज़र सुरक्षा, फिशिंग ट्रैप, पासवर्ड सुरक्षा आदि तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं साइबर अपराधियों से अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के उपाय बताए। साइबर क्राइम की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट cybercrime.gov.in पर की जा सकती है।

वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. आशा उपाध्याय ने कहा कि साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के कारण साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है, जिससे साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दुर्भावनापूर्ण तरीकों के बारे में शिक्षित होने से इनका शिकार होने से बचा जा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजली अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य सुधा नवल, सूर्य प्रकाश पारीक, इंकाश्री वर्मा, वर्षा सिखवाल, सतीश शर्मा, कमलेश खटीक आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोदिया, कृष्ण कुमार मीना, डॉ अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *