अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने के आरोप में एक गिरफ्तार, 36 लाख कीमत के गांजे के पौधों को किया जप्त

ram

टोंक। पुलिस थाना बरोनी ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 36 लाख रूपये बताई जा रही है। जिले में मादक पदार्थो के अवैध परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी पीपलू देशराज कुलदीप के निर्देशन में, थानाधिकारी बरोनी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें बरोनी थाने के सउनि कुलदीप, हैड कांनि. नरेन्द्र, कमलेश, गजेन्द्र सिंह, कांनि. रामेश्वर, मोतीलाल, कुलदीप एवं चालक लेखराज को शामिल किया गया। विशेष टीम द्वारा की जा रही गश्त के दौरान मुखबीर द्वारा दी गई सूचना पर जामडोली से बनास नदी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास स्थित आत्माराम पुत्र सोराज मीणा के खेत पर बने कुऐं के आस-पास की भूमि को चैक किया गया तो खेत में स्थित कुंऐं के पास काफी संख्या में गांजे के पौधे खड़े दिखाई दिये, जिस पर आत्माराम मीणा से अपने कब्जा काश्तशुदा खेत में गांजे के पौधों की खेती करने के संबंध में कोई लाईसेंस/अनुज्ञापत्र के बाबत पूछताछ करने पर उसने कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया, इस पर गांजे की अवैध फसल की खेती करना पाये जाने पर स्वापक औषधि एवं प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत दण्डनीय अपराध मानते हुए खेत में खड़े गांजे के पौधों को खेत से उखाडक़र जब्त किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध गांजे के पौधों का वजन 70 किलो 800 ग्राम होना पाया गया, तथा आरोपी आत्माराम पुत्र सोराज मीणा (19) निवासी जामडोली पुलिस थाना बरोनी जिला टोंक को अवैध गांजे के पौधों की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *