फलोदी। जिले की पुलिस थाना नौख टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ 11 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित अभियुक्त जेठाराम पुत्र मुलाराम जाति माली उम्र 40 साल निवासी नौख पुलिस थाना नौख जिला फलोदी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
कार्यवाही पुलिसः- जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी मति पूजा अवाना ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ की धरपकड का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिले के समस्त थानाधिकारीयों को थाना स्तर पर अलग -अलग टीमे बनाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने बाबत निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिंह भाटी व वृताधिकारी फलौदी आयुष वशिष्ठ के सुपरविजन में मनोज कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना नोख के नेतृत्व मे टीम द्वारा 07.06.2024 को मुखबिर सूचना अनुसार जेठाराम पुत्र मुलाराम जाति माली उम्र 40 साल निवासी नौख पुलिस थाना नौख के रहवासी घर पर दबिश देकर 11 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी जेठाराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जेठाराम के विरूद्व पुलिस थाना नोख पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान महेन्द्र सीरवी उप निरीक्षक थानाधिकारी बाप द्वारा किया जा रहा है।