अवैध धारदार कटार लेकर घूमते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

ram

टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र में अवैध धारदार कटार लेकर घूमते हुए पाये जाने पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव नैन द्वारा बढ़ते अपराधों की रोकथाम व आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम के उनि प्रभारी हरीमन मीणा, हैड कांनि. इकबाल, कांनि. मंजूर, जीतराम, राकेश एवं शिवपाल व थाना कातवाली के सउनि पन्नालाल, कांनि. प्रधान एवं शिवरतन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार कटार लेकर घूमते हुए एक आरोपी आसिफ पुत्र मुराद खांन कायमखानी (32) निवासी महादेवाली सर्किट हाऊस मेहबूब कालोनी ईदगाह रोड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कटार जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के अन्र्तगत प्रकरण दर्ज कर बाद अनुसंधान आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। कोतवाली भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध एक मुकदमा कोतवाली में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *