विश्व तंबाकू निषेध दिवस : तंबाकू के जानलेवा खतरों से किया आगाह, ली तंबाकू ना करने की शपथ

ram

बूंदी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू के जानलेवा खतरों आगाह करते हुए शनिवार को हिन्दुस्तान स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय द्वारा ’उज्ज्वल उत्पाद. काले इरादे. अपील को उजागर करना’ विषयक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कान्त राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संगोष्ठी में वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बी.के. माधुरी दीदी तथा बी.के. मनीषा दीदी तथा नर्सिंग ऑफिसर गजानंद बैरवा रहे। इस दौरान शिक्षाविद नरेंद्र कुमार शर्मा, आजीवन सदस्य महावीर सोनी, संगीता प्रभु तथा शिविर संचालक निधि जैन गंगवाल मंचासीन रहे।
ईश्वर द्वारा उपहार में दिए गए इस अनमोल जीवन का महत्व बताते हुए हुए बी.के. माधुरी दीदी ने कहा कि तंबाकू मुक्ति के लिए स्वयं जागरूक होकर, वातावरण निर्माण के साथ अन्य व्यक्तियों को भी इसके प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। इन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना होगा, कैंसर, अस्थमा, किडनी लीवर रोग, जैसे स्वास्थ्य पर मंडराते खतरों से बचने के लिए धूम्रपान, गुटखा, लाल मंजन जैसे दुर्व्यसनों से दूर रहना चाहिए।
तंबाकू के जानलेवा खतरों को करे उजागर
नर्सिंग ऑफिसर गजानंद बैरवा ने आकर्षक स्वाद और पैकेजिंग में आने वाले तंबाकू उत्पादों के छिपे खतरों को सामने लाने की आवश्यकता जताई और तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले वाली बीमारियों की जानकारी दी। अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ कृष्ण कान्त राठौर ने विश्व तंबाकू निषेध जनचेतना कार्यक्रमों से रूबरू करवाया और कहा कि तंबाकू के प्रति वातावरण निर्माण की शुरुआत व्यक्ति स्वयं से करें। हमें कड़ी से कड़ी जोड़कर नई पीढ़ी के स्वर्णिम भविष्य हेतु तंबाकू मुक्त भारत का सपना साकार करना होगा।
बच्चों ने शपथ लेकर कहा ना करेंगे ना करने देंगे
संगोष्ठी के दौरान बी.के. मनीषा दीदी ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बताते हुए तंबाकू व धूम्रपान न करने की शपथ दिलाते हुए जीवन में तंबाकू व धूम्रपान का सेवन नहीं करने और अपने दोस्तों, परिजनों को भी इसका सेवन न करने देने का आह्वान किया। बच्चों ने तंबाकू व धूम्रपान निषेध की शपथ लेकर समवेत स्वर में स्वयं व अपने दोस्तों सहित परिजनों सहित सभी को तंबाकू व धूम्रपान का सेवन करने से रोकने की बात कही। संभागी बच्चों ने जोशीले नारे तंबाकू की आदत मतलब मौत को दावत, हमारा एक ही संदेश तंबाकू मुक्त हो देश, जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं लगाते हुए आमजन को तंबाकू के खतरों से रूबरू करवाया।
आजीवन सदस्यों का किया अभिनन्दन
कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान स्काउट गाइड बूंदी के आजीवन सदस्य बनने पर संगीता प्रभु, महावीर सोनी, गजानंद बैरवा, निधि जैन गंगवाल, कृष्ण कांत राठौर का जिला कार्यकारिणी द्वारा स्कार्फ पहना कर अभिनन्दन किया गया। इससे पूर्व अभिरूचि शिविर स्थल पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया और डिजिटल मोड पर ई-शपथ का गूगल फॉर्म भी लांच किया गया। कार्यक्रम का जिला सह सचिव पुरुषोत्तम दाधीच ने किया तथा ट्रेनिंग काउंसलर आतिश वर्मा ने आभार जताया। इस दौरान ट्रेनिंग काउंसलर ज्योत्सना कुमावत, प्रशिक्षक रचना पंचोली, बलविन्दर कौर, अनिता धाबाई, सलोनी श्रृंगी, शुचि मुंदड़ा, मोनिका सहित प्रशिक्षणार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *