नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह अपने बयानों से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवास में एक पेड़ लगाने के बाद सुर्खियों में हैं। दरअसल,पीएम नरेंद्र मोदी आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आवास में सिंदूर का पौधा लगाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अपनी फोटो भी पोस्ट की है। फोटो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि 1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।
पीएम मोदी 10 दिन पहले गुजरात के दौरे पर गए थे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिन पहले गुजरात के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी ने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित भी किया था। वहां, उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा था कि अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना भी तय हो जाता है। अब आज प्रधानमंत्री आवास में सिंदूर का पौधा लगाकर उन्होंने नया संदेश दे दिया।
सिंदूर का पौधा
सिंदूर का पौधा कैसा होता है?सिंदूर के पौधा का वैज्ञानिक नाम Bixa orellana है। यह एक औषधीय के साथ-साथ रंग देने वाला पौधा होता है। इस पौधे का अंग्रेजी में Kamila Tree भी कहा जाता है। इसके पौधे में लाल कलर के फल उगते हैं, जिसका इस्तेमाल कर पाउडर और लिक्विड फॉर्म में सिंदूर या लिपस्टिक तैयार की जाती है।
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध सरकार
पीएम ने आगे कहा कि एनडीए सरकार एक समावेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जहां हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं ने गरीबों के जीवन को बदल दिया है।
25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, जन धन योजना और आयुष्मान भारत जैसी पहलों ने आवास, स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को बढ़ाया है। डीबीटी, डिजिटल समावेशन और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए जोर ने पारदर्शिता और अंतिम मील तक लाभों की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।
9 जून को पूरा हो रहा तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष
दरअसल, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष 9 जून को पूरा हो रहा है, जो सत्ता में उनके 11 साल के निर्बाध कार्यकाल का प्रतीक है। बुधवार को पीएम मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने मंत्रालयों से उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए तेजी से काम करने को कहा था, उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि वे जनता तक अपनी पहुंच में सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करें।