बूंदी। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ”टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव” विषय पर जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जिला रसद अधिकारी ने सदस्यों की ओर से बताई गई विभिन्न समस्याओं का विस्तृत जवाब देते हुए टिकाऊ जीवन शैली के लिए पर्यावरण संरक्षण, संसाधनों के समुचित उपयोग एवं संरक्षण की बात कही और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा की जाएगी तथा इसके लिए उपभोक्ताओं को भी खरीद के बिल आदि लेने चाहिए ताकि सबूत के तौर पर न्यायालय में उनका पक्ष रखा जा सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की एक्सपायरी डेट की वस्तु नहीं खरीदे तथा सभी वस्तुओं का बिल प्राप्त करके ही वस्तु व सेवा खरीदें।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एडवोकेट राजकुमार दाधीच वरिष्ठ ने विश्व उपभोक्ता दिवस की प्रासंगिकता और विषय पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया ।
इस दौरान खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश जिंदल ने उपभोक्ताओं को बिल लेने व खाद्यान्न संबंधी वस्तुएं दुकान पर ही देखकर लेने की सलाह दी। गैस संगठन प्रतिनिधि श्रीवर्धन विजय ने गैस के उचित तथा सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। राज्य खाद्यान्न भंडारण निगम प्रबंधक लोकेश चौधरी ने खाद्यान्नों के उचित प्रबंधन और संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। सतर्कता समिति सदस्य सोनल मीणा ने गांव के उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी करने की बात कही।
संगोष्ठी में लोकेश दाधीच ने समय-समय पर खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों व मिठाई की दुकानों का निरीक्षण करने, माधव प्रसाद विजय ने शहरी क्षेत्रों में खुले में बेची जाने वाली मिठाइयां व अन्य खाद्य सामग्रियों पर फैल रही गंदगी से निजात दिलाने की बात कही। प्रवर्तन अधिकारी महकरण सिंह ने सदस्यों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी की संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर आवंटन समिति सदस्य दिलीप सिंह, जमुना शंकर, सतर्कता समिति सदस्य मुकेश कुमार मीणा, महेन्द्र महावर, भंवर लाल मीणा, धनराज जैन, राशन डीलर एसोसिएशन एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व उचित मूल्य दुकानदार उपस्थित रहे।

विश्व उपभोक्ता दिवस पर ”टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव” विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
ram