सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर जिले के समस्त विद्यालयों में साइबर अपराध के प्रति सजगता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एडीपीसी समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन कर साइबर क्राइम के प्रति विद्यार्थियों व अभिभावकों में जागरूकता उत्पन करने हेतु इससे संबंधित मोटिवेशनल लघु वीडियो फिल्म दिखाई गई।
इस दौरान सोशल मीडिया से जीवन में होने वाले लाभों व सजग नही रहने पर आपराधिक गतिविधियों के विषय में उपयोगी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई तथा इस विषय पर सभी विद्यालयों में पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यशाला में जिले के करीब 62 हजार से अधिक विद्यार्थियों, एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों तथा विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया। नो बैग डे के अवसर पर प्रत्येक शनिवार को राजकीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर कार्यशाला में विभिन्न दैनिक जीवन में उपयोगी विषयों पर लघु वीडियो फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बतायाकि हिंदी दिवस व जल महोत्सव के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक विचारों की भी अभिव्यक्ति की गई। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवम् पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा कृष्णा शर्मा द्वारा जिले के समस्त संस्था प्रधानों व समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर जिला कार्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।

शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
ram