बालोतरा। उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा 24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में इस वर्ष उपभोक्ता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में बालोतरा जिले के ग्राम पंचायत बुड़ीवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, रस्सा-खींच एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बुडीवाड़ा प्रतिनिधि रामनारायण चौधरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुडीवाड़ा के प्रधानाचार्य चंदीदान आशिया, स्टॉफ गण एवं रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक रविन्द्र सिंह उपस्थित रहे तथा इनके समन्वय से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़ीवाड़ा के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस उपलक्ष में रविन्द्र सिंह द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों, दायित्वों व रक्षापायों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर के उपलक्ष में उपभोक्ताओं को जागृत करने हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन कार्यालय जिला रसद अधिकारी, बालोतरा में किया जावेगा। जिसमें उपभोक्ता से जुड़े विभिन्न विभागों यथा बिजली, पानी, रोडवेज, परिवहन, बैंक, दूर संचार, चिकित्सा, उद्योग, रसद इत्यादि द्वारा अपने काउंटर स्थापित कर उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी जावेगी।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में उपभोक्ता सप्ताह के दौरान भाषण, स्लोगन, रस्सा खींच, क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ram