विधायक विकास चौधरी की मांग पर विधानसभा क्षेत्र मे विभिन्न सड़कों के होंगे विकास कार्य होंगे

ram

मदनगंज किशनगढ़। विधायक डॉ विकास चौधरी ने सरकार से विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्ट होने के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं प्रभावित क्षेत्र में नए कार्य एवं पुलियाओं की मांग की थी । सरकार ने विभिन्न सड़कों एवं पुलियाओ के निर्माण कार्य के लिए 605.35 लाख की स्वीकृति जारी की। गोठियाना से जोरावरपुरा सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य राशि 22 लाख रुपए, आकोडिया से गोठियाना सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य राशि 8 लाख रुपए, श्रीरामपुरा से गुर्जरवाड़ा वाया बंथली सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य राशि 10 लाख रुपए, झीरोता से दोथली सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य राशि 18 लाख रुपए, सिरोंज प्याऊ से गागुन्दा सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य राशि 19 लाख रुपए, अराई से बिजंरवाड़ा सड़क निर्माण कार्य 4 किलोमीटर राशि 162 लाख रुपए, अरांई से मोतीपुरा सड़क निर्माण कार्य 3 किलोमीटर राशि 120 लाख रुपए, झीरोता से ढसुक 5.65 किलोमीटर राशि 230 लाख रुपए सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नए कार्यों की स्वीकृति जारी हुई, इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए आकोडिया से गोठियाना, आकोडिया से मंडोती, अरांई से डांग, भामोलाव से भांवसा, गोठियाना से मोहम्मदगढ़ की 25 किलोमीटर की सड़कों के लिए राशि 20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई। क्षेत्रवासियों ने विधायक चौधरी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *