सवाई माधोपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त के अवसर पर जिले में निवास करने वाले एक वर्ष से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि मिट्टी जनित कृमि संक्रमण से बच्चों व किशोर-किशोरियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास अवरूद्ध हो जाता है व हिमोग्लोबिन स्तर कम हो जाता है उनमें कृमि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 10 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय व निजी विद्यालयों, मदरसों में अध्ययनरत सभी व महाविद्यालयों के 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। वहीं 17 अगस्त को मॉप अप दिवस के अवसर पर वंचित रहे बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को सभी विद्यालयों में कृमि संक्रमण के बारे में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, वहीं उप निदेशक महिला बाल विकास प्रियंका शर्मा को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देने के निर्देश सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य को प्रदान किए है।
जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 से 5 वर्ष के पंजीकृत व अपंजीकृत बच्चों तथा विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों व किशोर-किशोरियों की सूची बनाकर माईक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को किसी भी प्रकार की आपातकाल व अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रत्येक चिकित्सा संस्थान सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, एसडीएच, डीएच में एडवर्स इवेंट रेस्पोंस मैनेजमेंट टीम का गठन करने के साथ ही 108 इमरजेंसी कॉल सेन्टर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान एडवर्स इवेंट प्रबंधन हेतु तैयार रखने के निर्देश दिए है।
वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जांच टीमे गठित कर जांच करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी ने बताया कि 1 से 2 साल के बच्चों को आधी गोली पीसकर पानी के साथ चम्मच से दे। वहीं 2 से 3 वर्ष के आयु के बच्चों को आधी गोली खिलाए। 3 साल के उपर के सभी बच्चों को एक एल्बेंडाजोल की गोली चबाने के लिए दें।
उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यो को भी 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। वहीं उन्हांेने स्कूलों में भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश सभी संस्था प्रधानों को प्रदान किए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे को खिलाएं एल्बेंडाजोल की गोली: जिला कलक्टर
ram