जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ रवि शेखावत ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार समस्त जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों और उप स्वास्थ्यकेंद्र स्तर तक योग सत्र आयोजित हुए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार प्रातः 7 बजे से सभी चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को योग के बारे में जानकारी दी गई और योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि आमजन ने बड़ी संख्या में योग संबंधी गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया और दैनिक जीवन मे योग को अपनाने का संकल्प लिया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर प्रथम जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित
ram