अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 1 अक्टूबर को पंजीकृत शतायु (100 वर्ष या अधिक आयु) के मतदाताओं को करेंगे सम्मानित

ram

सवाई माधोपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग 1 अक्टूबर, 2024 को अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में पंजीकृत शतायु (100 वर्ष या अधिक आयु) के मतदाताओं को सम्मानित करेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य ने बताया कि निर्वाचन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिन मतदान केन्द्रों पर 100 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता पंजीकृत है, वहां सम्मान समारोह आयोजित कर वरिष्ठ जन मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। यदि कोई मतदाता मतदान केन्द्र तक आने में असमर्थ है तो बूथ लेबल अधिकारी के साथ अन्य ग्राम स्तरीय कार्मिक उसके घर पर जाकर वरिष्ठजन मतदाता को सम्मानित करेगें। जिले के कुल 1026146 मतदाताओं मे से 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं की कुल संख्या 263 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *