सरकार के एक साल पूरे होने पर 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक होंगे विविध आयोजन

ram

पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाजों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुये सभी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बताया कि राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है ।
उन्होंने बताया कि ये आयोजन बांगड कालेज में आयोजित होगा जिसमे 12 से 15 दिसम्बर तक विविध आयोजन व कार्यक्रम होंगे जिनमें युवा सम्मेलन नियुक्ति पत्रों का वितरण, जिला स्तरीय प्रर्दशनी , पुस्तिका विमोचन आदि होंगे साथ ही 13 को किसानों के लिये , पशुपालन आदि विभागों से जुडे कार्यक्रम 14 दिसम्बर को महिलाओं सम्बन्धी आयोजन व 15 दिसम्बर को जयपुर से आयोजित व अन्य कार्यक्रम होना प्रस्तावित है जिसके लिये सभी संबधित विभागों को निर्देश दिये।
राज्य सरकार के निर्दैशानुसार सिंवधान दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजन, प्रर्दशनी ,कार्यालयों में शपथ व संगोष्ठी आदि कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिला कलक्टर ने संविधान दिवस मनाने को लेकर सभी को आवश्यक निर्दैश दिये।
विभागों के कामकाजों की समीक्षा कर आवश्यक निर्दैश दिये
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला परिषद आबा के शिविरों के बारे में जानकारी ली साथ ही चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियों आदि के बारे में ,मां वाउचर योजना ,आयुष्मान कार्ड जनाधार , बिजली विभाग के कार्य , सार्वजनिक निर्माण विभाग बजट घोषणाओं के कामो ,नगर निगम को साईनेज , बांगड कॉलेज को एक साल के आयोजन के बारे में , कृषि खाद डीएपी के बारे में ,एमजेएसवाई , रसद विभाग, डीएफओ लव कुश वाटिका , के बारे में व रोजगार विभाग को रोजगार मेले के आयोजन , एमएसपी पर खरीद के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी समेंत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *