सहकारी बैंक के अधिकारी टाइमलाइन निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्त करें : जिला कलक्टर

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को डीओआईटी वीसी सभागार में दी चूरू सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय एवं सभी शाखा कार्यालय के अधिकारियों, कार्मिकों के साथ बैठक कर समुचित दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर सुराणा ने कहा कि बैंक के अधिकारी अपने लक्ष्य को टाइमलाइन निर्धारित कर पूरा करें तथा बैंक के वसूली कार्य को गति दें। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बैंकिंग एक व्यवसायिक गतिविधि है, इसमें ऋण दिए जाने के साथ-साथ वसूली भी उतनी ही आवश्यक है। बैंक की समृद्धि के लिए जरूरी है कि निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध एवं समुचित पूर्ति हो तथा किसानों व आमजन को बैंक सेवाओं का समुचित लाभ मिलता रहे। लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बैंक अधिकारी फील्ड में जाएं तथा किसानों को मोटिवेट करते हुए निवेश के लिए प्रोत्साहित करें।

जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि बैंक कर्मचारी होने के नाते हमारे नैतिक दायित्व भी बनते हैं। बैंक की मजबूत साख एवं अच्छी आय के लिए हम अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करें तथा अपेक्षित प्रगति लाएं। इस वर्ष अंचल में फसलों की अच्छी पैदावार हुई है। इसलिए ऋण वाले खातों में वसूली के लिए अधिकतम प्रयास किए जाएं। बैंक के जिन ऋण खाते में वापस वसूली नहीं हो रही है, उनमें कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करें।

उन्होंने को-ऑपरेटिव एमडी मदनलाल से कहा कि सभी शाखों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें। सुबह-शाम बैंक अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति ग्रुप पर लें और परफॉमेर्ंस के लिए किए जा रहे प्रयासों की रिपोर्ट भिजवाएं। इसी के साथ सभी बैंक अधिकारी नियमित डायरी मेंटेन करें एवं रिपोर्टिंग फॉर्मेट डेवलप करें।

उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी रिजल्ट के लिए एफर्ट करें। कार्मिक बैंकर्स की तरह काम करें। फील्ड में रहें और किसानों को मोटिवेट करें। बैंक अधिकारी किसानों व कृषि के अपने मूल काम पर फोकस करें तथा सहगामी गतिविधियों पर भी कार्य करें।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त शाखा कार्यालयों के विभिन्न गतिविधियों में निर्धारित लक्ष्य एवं लक्ष्य पूर्ति की चर्चा की। सालासर एवं सुजानगढ़ शाखा में लक्ष्य पूर्ति में कमी रहने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। इसी के साथ चूरू को-ऑपरेटिव के प्रधान कार्यालय के प्रबंधक कुलदीप परिहार के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्मिकों की जिम्मेदारी तय हो। अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वालों व लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर सुराणा ने बैठक के दौरान अमानतों की लक्ष्य पूर्ति, अल्पकालीन फसली ऋण की मांग वसूली, अकृषि निवेश ऋणों की वसूली, कृषि निवेश ऋणों की वसूली, गैर फसली ऋण वितरण, एनपीए वसूली, एक मुश्त समाधान योजना 2023, ग्रामीण आजीविका योजना में वसूली, केवाईसी, रिस्क कैटिगराइजेशन, पेंडिंग एएमएल अलर्ट, सीआईसी रिपोर्ट रिजेक्शंस, एनपीसीएल से आधार मैपिंग, चेक बुक आवेदनों एवं जारी करने सहित बिंदुओं पर चर्चा कर विस्तृत दिशा- निर्देश दिए। चीफ मैनेजर सर्वेश वर्मा ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस दौरान को-ऑपरेटिव एमडी मदनलाल, एपीआरओ मनीष कुमार, ईओ अमीलाल सहारण,वरिष्ठ प्रबंधक हजारी राम, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन सुरेन्द्र सिंह भाटी, राजपाल सिंह, संगीता राठौड़, निष्ठा माथुर, विपिन मुंजाल, संजय पूनिया, विरेन्द्र सिंह, अभिषेक भारद्वाज, राधा जाखड़ सहित समस्त बैंक शाखों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *