अधिकारी संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निस्तारण कर संतुष्टि स्तर को बेहतर करें : जिला कलक्टर

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कांखी में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करें तथा सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों का संतुष्टि स्तर बेहतर हो। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं और आपूर्ति की नियमित निगरानी की जाए।
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने राशन वितरण, पानी व बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने एवं राजस्व से संबंधित संमस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की। जिला कलक्टर यादव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खगारोत समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *