बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता ने राज्य के परिवर्तित बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं के संबंध में शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणाओं को धरातल पर साकार करने के लिए रोडमैप पूछा।
प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता ने जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में एक-एक कर सभी विभागों से संबंधित घोषणाओं और योजनाओं की जानकारी ली और टाइमलाइन निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द बजट घोषणाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग से शुरुआत करते हुए प्रभारी सचिव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, पीएचईडी, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारियों से बजट घोषणाओं के संबंध में जानकारी ली और घोषणाओं के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई और आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।
प्रभारी सचिव ने विभागीय कार्यों लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। इसकी नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जाएगी और यदि कोई भी इश्यू हो, तो तुरंत संज्ञान में लाया जाए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं के लिए आवश्यक स्थान चिह्नित कर जमीन आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस उपअधीक्षक धर्मेंद्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, जिला परिषद एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक पश्चात जिला प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता ने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।