बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जल विभाग को नहरबंदी से पूर्व जल भंडारण और वितरण की समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निश्चित अंतराल में जलापूर्ति की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। अभावग्रस्त गांवों में प्राथमिकता के साथ जलापूर्ति की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें, पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करते हुए अन्य तैयारियां पुख्ता रखें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पालनहार व पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने, विद्युत निगम को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर 60 दिन अधिक के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि में कार्यवाही कर परिवादियों को राहत दिलाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

नहरबंदी से पूर्व जल भंडारण और वितरण की समस्त तैयारियां पूर्ण करें अधिकारी : जिला कलक्टर
ram


