कृषि महाविद्यालय भुसावर के निर्माणाधीन भवन का किया अवलोकन

ram

भरतपुर। कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्व विद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह ने कृषि महाविद्यालय भुसावर का दौरा कर निर्माणाधीन विद्यालय भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुलपति ने महाविद्यालय निर्माणाधीन भवन का भ्रमण कर अवलोकन किया, निर्माण कार्य मे देरी पर नाराजगी जताई तथा ठेकेदार को 30 जून तक गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जुलाई से शुरू होने वाले नये सत्र में नवनिर्मित महाविद्यालय में अध्यापन कार्य शुरू होना आवश्यक है। भवन की कमी से विद्यार्थियों को प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षा कक्षों की सुविधा नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सुविधा की कमी होने के कारण अध्ययन में बाधा आती है, जो कि खेद जनक है। कुलपति ने डीन डॉ. उदय भान सिंह व अन्य स्टाफ को कॉलेज फार्म पर आगामी वर्षा ऋतु में योजनाबद्ध तरीके से जलवायु अनुकुल बगीचे लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने इसी ऋतु में छायादार, अलंकृत एवं फलदार पौधों के लगभग 10 हजार पौधे तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि स्थानीय लोगों की पौधों की मांग को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. रामफूल पूनिया, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. मोहित कुमार, भानुप्रिया, दीपक मीणा, रामाशंकर मीणा, गीता गवारिया, प्रेम कुमारी वर्मा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *