बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में अपने खेत में काम कर रही एक 21 वर्षीय युवती के साथ अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी को नामजद किया गया है। पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट बावड़ी निवासी ओमाराम माली के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक गत 16 अक्टूबर को वह अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान खेत में घुस आए आरोपी ने उसके साथ अश्लीलता शुरू कर दी। युवती के चिल्लाने पर आसपास काम कर रहे परिजन व लोग दौड़ कर आए तो आरोप है कि आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।