पाली। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 जन जागरण कार्य योजना के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार महिला अधिकारिता विभाग, राजीविका, मनरेगा, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग की और से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने के साथ ही उनके संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
हाउसिंग बोर्ड स्थित सेठ मुरलीधर जमनादास बारदान वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल एवं संस्था प्रधान शांति चौहान ने पौधरोपण कर स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार बबेरवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश में खुशहाली आए इसलिए सभी को नैतिक रूप से अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से संदेश में कहा कि वे सभी खुशी के मौके पर एक-एक पौधा जरूर लगाएं। वही पौधे काटने वाले लोगों से भी समझाईश करें। संस्था प्रधान चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने घरों के आस-पास पौधरोपण करें। उन्होंने स्टॉफ से अपने माता पिता के नाम से विद्यालय में पौधरोपण कर उनके देखभाल करने की बात कहीं।
इस मौके पर चन्द्रप्रकाश, मीठालाल, वीणा हरवानी, सरिता राजपुरोहित, दर्शना शेखावत, जया करमचंदानी, रेखा हाटडिया, स्नेहा चौधरी, राजकुमारी कास्टिया, सोना सिंधी, तेजकंवर राठौड़, विक्रमसिंह परिहार, अनिता सिसोदिया, संजय सैन समेत विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।



