नई दिल्ली। ओकले और मेटा ने मिलकर भारत में अपने एआई-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च करने की घोषणा की है। ओकले मेटा HSTN स्मार्च ग्लासेज 1 दिसंबर से उपलब्ध होंगे, जबकि प्री-ऑर्डर आज से सनग्लास हट पर शुरू हो गए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 41,800 रुपये रखी गई है।
परफॉर्मेंस-फोकस्ड टेक्नोलॉजी के साथ नए फीचर्स
इस सहयोग के तहत पेश किए जा रहे स्मार्ट ग्लासेज में इंटीग्रेटेड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ग्लासेज में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। पोर्टेबल चार्जिंग केस की मदद से 48 घंटे का अतिरिक्त बैकअप उपलब्ध होगा। यूजर बिना हाथों का इस्तेमाल किए अल्ट्रा HD 3K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे और मेटा एआई के जरिए लगातार कनेक्टेड रह पाएंगे।
हिंदी में वॉइस-एक्टिवेटेड एआई असिस्टेंट से बात कर सकते हैं
ओकले मेटा HSTN में मेटा एआई को सीधे फ्रेम्स में इंटीग्रेट किया गया है, जो इसे एक परफॉर्मेंस-रेडी साथी बनाता है। यूजर सिर्फ ‘हे मेटा’ बोलकर मौसम की जानकारी, परफॉर्मेंस डाटा या तुरंत कंटेंट कैप्चर जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अब यह एआई असिस्टेंट पूरी तरह हिंदी भाषा को सपोर्ट करता है। यानी यूजर हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं, मीडिया कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और फोटो तथा वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। मेटा एआई में अब सिलिब्रिटी एआई वॉइस का विकल्प भी जोड़ा गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण सहित कई पहचान योग्य आवाजें उपलब्ध होंगी। यूजर अपनी पसंद की आवाज़ चुनकर अनुभव को पर्सनलाइज कर सकेंगे।
UPI और फिटनेस ट्रैकिंग का सपोर्ट
जल्द ही इन स्मार्ट ग्लासेज में UPI-Lite QR कोड पेमेंट की सुविधा भी मिलने वाली है। यूजर सिर्फ कहेंगे ‘हे मेटा, स्कैन एंड पे’, और वाट्सएप-लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए भुगतान पूरा हो जाएगा, वह भी बिना फोन निकाले। फिटनेस प्रेमियों के लिए इसमें Strava और Garmin इंटीग्रेशन दिया गया है, जिससे एक्टिविटी के दौरान रियल-टाइम परफॉर्मेंस ट्रैकिंग संभव होगी। IPX4 रेटिंग इसे कठिन परिस्थितियों में भी टिकाऊ बनाती है।
फ्रेम और लेंस के विकल्प
इन स्मार्ट ग्लासेज में कुल छह तरह के फ्रेम और लेंस के कॉम्बिनेशन मिलेंगे। जरूरत होने पर इनमें पावर वाले लेंस भी लग सकते हैं। इनमें वार्म ग्रे फ्रेम, जिनमें प्रिज्म रूबी लेंस लगे होंगे, ब्लैक फ्रेम, जिनमें प्रिज्म पोलर ब्लैक लेंस शामिल हैं। इसके अलावा ‘ट्रांजिशन’ तकनीक वाले विकल्प भी उपलब्ध होंगे, जो रोशनी के हिसाब से अपने आप गहरे या हल्के हो जाते हैं। यह पूरा कलेक्शन 1 दिसंबर से सनग्लास हट और देशभर के बड़े ऑप्टिकल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।



