पोषण पखवाड़ा का हुआ समापन

ram

झालावाड़। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कोटा एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना झालरापाटन के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 22 अप्रैल तक केन्द्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा का आज मंगलवार को समापन समारोह का आयोजन झालरापाटन में किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पौष्टिक व्यंजन पर प्रदर्शनी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओ को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र तथा केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा पोषण पखवाड़ा की थीम पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के लिए सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 2025 बच्चे के जीवन के 1000 दिनों पर केन्द्रित है क्योंकि यह बच्चे के विकास के लिए अहम वक्त होता है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान का मकसद तकनीक और परम्परा के तालमेल से बच्चों और महिलाओं के बीच स्वस्थ्य और पौष्टिक आहार का बढ़ावा देना है। पोषण पखवाड़ा स्वस्थ भोजन के विकल्पों को बढ़ावा देकर बचपन के मोटापे पर भी ध्यान केन्द्रित करता है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि पोषण अभियान एक कार्यक्रम ही नहीं एक आन्दोलन है जिसमें सभी कार्यकर्ताएं भाग लेकर कुपोषण की बीमारी को दूर करने के लिए अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि कुपोषण मां और बच्चे के विकास के लिए हानिकारक है इसको खत्म करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत दल सुभाष कला संगम कोटा के कलाकारो द्वारा नुक्कड़ नाटक कर महिलाओं और बच्चों के पोषण के बारे एवं महिलाओं को स्तनपान कराने से फायदे और नहीं कराने पर संतान खो देने तक का मार्मिक अभिनय के माध्यम से आम जनता को मनोरंजन पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कार्यकर्ताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पृथ्वी दिवस के मौके पर दिवस की महत्ता तथा बाल विवाह की रोकथाम एवं लू-तापघात से बचने के बारे में जानकारी दी गई। अंत में सभी महिलाओं को पोषण की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक चन्दा रानी मीणा, भगवती यादव, नजमा परवीन, दीपिका चोपड़ा, पोषण समन्वयक रवि मोदी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *