’नरेगा आखर’ जिला कलक्टर जयपुर का विनम्र प्रयास

ram

जयपुर। महात्मा गांधी नरेगा, महिला एवं बाल विकास विभाग, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सहयोग से निरक्षर नरेगा श्रमिकों एवं अन्य ग्रामीणो को साक्षरता और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए जिले मे ’नरेगा आखर’ साक्षरता से सशक्तिकरण एक रचनात्मक कार्यक्रम का प्रारंभ माह जुलाई 2025 में जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की प्रेरणा से किया गया है।
इस अभियान के तहत शामिल निरक्षर श्रमिकों का दिनांक 21 सितम्बर 2025 को एसेसमेन्ट टेस्ट आयोजित किया गया था। उक्त टेस्ट मे जिले के 46219 निरक्षर नरेगा श्रमिकों द्वारा परीक्षा दी गई तथा जिसमे से 41290 श्रमिक उत्तीर्ण हुए।
इसी क्रम में उक्त अभियान के तहत एसेसमेन्ट टेस्ट मे पास श्रमिकों के लिए उच्च अध्ययन तथा वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता के संबंध मे शुक्रवार को जिला परिषद जयपुर के सभागार में कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों को “वीबी-जी-राम-जी“ की प्रारंभिक जानकारी भी प्रदान गई।
इसके अतिरिक्त ’नरेगा आखर’ अभियान के तहत सितम्बर 2025 में आयोजित किये गये असेसमेंट टेस्ट मे पास प्रत्येक ब्लॉक से 02 चयनित महिला श्रमिक जो उच्च, अध्ययन की इच्छुक हैं, उन्हे अंकतालिका का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजमोहन गुप्ता, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रा. वि.), जयपुर द्वारा की गई। जिला परियोजना प्रबंधक राजिविका, जयपुर अनुपमा सक्सेना द्वारा भी कार्यक्रम मे भाग लेकर महिला श्रमिको एवं मेटो को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
’नरेगा आखर’ अभियान के तहत द्वितीय चरण जनवरी 2026 मे प्रारंभ होगा। इस क्रम मे आगामी सप्ताह मे (दिनांक 30 दिसम्बर से 3 जनवरी तक) पंचायत समिति स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे तथा दिनांक 5 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक की अवधि मे नरेगा श्रमिको को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी।
इसी क्रम मे माह सितम्बर 2025 मे आयोजित किए गये एसेसमेन्ट टेस्ट मे पास नरेगा महिला श्रमिक, जो उच्च अध्ययन (10वी पास) करने की इच्छुक हो, उनका, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग के माध्यम से सर्वे किया जाकर उच्च अध्ययन भी प्रारंभ करवाया जाएगा।
उक्त कार्यशाला मे जिले के समस्त विकास अधिकारी, पं.स. के कार्यक्रम अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के बी.सी.ई.ओ. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, महिला एवं बाल विकास विभाग के सी.डी. पी.ओ., राजीविका की बैंक सखी, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत प्रशासक, कार्मिक, चयनित नरेगा मेट एवं महिला श्रमिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *