अब टमाटर फसल का भी होगा बीमा

ram

-उद्यानिकी फसल भी बीमा योजना में शामिल

-31 जुलाई तक किसानों को करना होगा आवेदन

बून्दी। उद्यान विभाग की और से जिले में खरीफ सीजन में टमाटर की उद्यानिकी फसल को भी फसल बीमा के तहत शामिल किया गया है। जिसका बीमा एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी आॅफ इंडिया लिमिटेड की और से 31 जुलाई तक किया जा सकता है।
उपनिदेशक उद्यान राधेश्याम मीणा ने बताया कि वर्ष 2024 खरीफ मौसम के लिए जिले की टमाटर फसल को पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित किया गया है। उद्यानिकी फसलों के बीमा के लिए बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम ही कृषक की और से दिया जाएगा। उन्होने बताया कि टमाटर की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हैक्टेयर 76117 रूपए, कृषक द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम दर 3806 (5 प्रतिशत) देय होंगे।
ये देने होंगे दस्तावेज
उन्होने बताया कि इन फसलों कर बीमा नवीनतम जमाबन्दी की फोटो प्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति के साथ नजदीकी बैंक सहकारी समिति या ई-मित्र सेंटर पर जाकर कराया जा सकेगा। बीमा कराने व क्लेम समबन्धित प्रकरण के लिए एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी आॅफ इंडिया लिमिटेड प्रतिनिधी हेमराज बलाई मो.न. 8279212816 अथवा टोल फ्री नम्बर 14447 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में जिले के सभी अधिसूचित फसल उगाने वाले कृषक पात्र है। बीमा योजना अधिसूचित फसल के लिए कम वर्षा व अधिक वर्षा लगातार सूखे दिवसों की अवधि, आद्रता, कम व अधिक तापमान बेमौसम वर्षा एवं तेज गति की वर्षा इत्यादि से हुई हानि से सुरक्षा प्रदान करती है।
वर्षा से कवर फसल बीमा
उन्होने बताया कि वर्षा से कवर के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक 40 एमएम बारिश पर 162.39 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है। 100 एमएम बारिश पर 9742.98 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है।
उन्होने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए 80 एमएम बारिश पर 103 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है। 180 एमएम बारिश पर 10351.91 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है।
इसी प्रकार 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक के लिए 80 एमएम बारिश पर 129.40 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है। 160 एमएम बारिश पर 10351.91 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है।
तापमान आधारित फसल बीमा
उन्होने बताया कि 1 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक के लिए 8 डिग्री सेल्सियस पर 1691 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है। 35 डिग्री सेल्सियस पर 45670.20 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्लेम देय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *