जम्मू कश्मीर में अब पाकिस्तान का झंडा नहीं चढ़ता , रोज बंद नहीं होता , गोलियों की आवाज नहीं आती, मस्जिदों ऐलान नहीं होता – कविंद्र गुप्ता पूर्व डिप्टी सीएम 

ram

दौसा – चुनाव की तारीख नजदीक आने को है और चुनावी सरगमिया तेज हो गई है भाजपा प्रवास योजना के तहत जिले में जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता बुधवार को जिले के प्रवास पर रहे जिसमे आज दोसा भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते जम्मू कश्मीर पर बोलते गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटना बहुत जरूरी था और यह हमारे घोषणा पत्र में भी रहा है। हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से आई तो हमने उसको तोड़ा और हमने हमारा वादा निभाया। इससे पहले पूरे 70 साल में वहां पर जिला परिषद, पंचायत जैसे छोटे चुनाव किसी ने भी नहीं देखी थी। भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को स्थापित किया है। कांग्रेस के शासनकाल में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का माहौल रहा लेकिन आज जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा नहीं फेरता , रोज बंद नहीं होते, आज वहां गोलियों की आवाज नहीं आती, ऐलान नहीं होता ,आज वहां पर हर लोग खुशहाल हैं। अगर 75 साल में अगर टूरिस्ट हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा है तो जम्मू कश्मीर में इस बार आया है। पूर्व डिप्टी सीएम j&k कवींद्र गुप्ता से पूछा कि वर्तमान में दोसा जिले में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है इस पर गुप्ता ने कहा कि 1984 में भारतीय जनता पार्टी की मात्र दो सीट थी।लेकिन आज पूरे भारत पर भाजपा का कब्जा है प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदलना है यह तो तय है जनता के बीच जो कांग्रेस सरकार ने 5 साल किया है उसका परिणाम तो कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस ने जिस तरह से तुष्टिकरण की नीति को लेकर सनातन का विरोध किया जा रहा है कांग्रेस का हमेशा दृष्टिकोण रहा है कि मंदिरों को तोड़ने का प्रयास किया ये हमेशा दृष्टिकोण रहा है। केंद्र की प्लस योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और हमें विश्वास है पांचो की पांचो जिले की सीट हम जीतेंगे। महंगाई के मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर गुप्ता ने कहा कि हमने भाजपा सरकार ने महंगाई को रोक के रखा है मगर महंगाई बढ़ने नहीं थी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिंदू विरोधी सनातन विरोधी रही है उसको लोग करारा जवाब देने वाले हैं। विपक्ष संगठित होकर इंडिया गठबंधन बनाया गया है उसे पर उन्होंने कहा कि जंगल में जानवर तभी इकठ्ठा होते हैं जब शेर का भय होता है। भारतीय जनता पार्टी को हराना इतना आसान नहीं है इसलिए वह अपने आप को इतना इकट्ठा कर रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम जम्मू कश्मीर कवींद्र गुप्ता से पूछा गया कि कांग्रेस का कहना है कि भाजपा कमजोर है इसलिए विधानसभा चुनाव में सांसदों को उतार रही पूर्व डिप्टी सीएम गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है और कांग्रेस एक संगठित पार्टी ही नहीं है कांग्रेस तो आने वाले चुनाव में पूरे देश भर में से समाप्त होने वाली है। 2014 में सपना लिया था कांग्रेस मुक्त भारत का वो इस इलेक्शन में सच साबित होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पीडी शर्मा ,महेंद्र तिवाड़ी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *