चूरू। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिलेवासियों को विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन मुहैया करवाने के लिए शुरू किए गए चूरू 311 एप्प पर अब आमजन जलदाय विभाग से संबंधित सेवाओं का लाभ भी ले सकेंगे। जिला कलेक्टर सुराणा ने जिलेवासियों से गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए चूरू 311 एप्प पर नगरीय सेवाओं, ग्रामीण विकास सहित जलदाय विभाग से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने और अपनी शिकायत साझा करने की अपील की है। पीएचईडी प्रोजेक्ट एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति ने बताया कि आमजन अब चूरू 311 एप्प पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से सम्बंधित सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि चूरू 311 एप्प पर दोषपूर्ण जल बिल को सुधारने हेतु अनुरोध, दोषपूर्ण जल मीटर को बदलने का अनुरोध, अवैध जल कनेक्शन को हटाने का कार्य, पेयजल योजना से जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत, जल पाइप लाइन में लीकेज को दुरुस्त करने का कार्य, नए जल कनेक्शन की मांग, स्वीकृत जल टैंकर की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत, पाइप लाइन हेतु खोदे गए गड्ढों को नहीं भरने की समस्या, जीएलआर/एसआरसीडब्ल्यूआर की सफाई संबंधी कार्य, प्रदूषित जल की आपूर्ति की शिकायत, हैंडपंप की मरम्मत संबंधी कार्य, जल परियोजना के क्रियान्वयन से संबंधित कार्य, कम दबाव से पानी की आपूर्ति की शिकायत, निर्धारित समय पर जल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत, निर्धारित समय पर जल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत आदि कर सकेंगे। उन्होंने आमजन से चूरू 311 एप्प के माध्यम से अपनी समस्याएं पहुंचाने की अपील की है। गौरतलब है कि जिले में शुरू की गई चूरू 311 एप्प पर ग्रामीण विकास व नगर निकाय से संबंधित सेवाएं दी जा रही हैं।
अब जिलेवासी चूरू 311 एप्प पर ले सकेंगे जलदाय विभाग से संबंधित सेवाओं का लाभ
ram