‘‘राज योजना’’ में अब हर नवजात के नाम पर होगा पौधारोपण

ram

कोटा। सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पौधारोपण अभियान को सार्थक एवं प्रभावी बनाने के लिए सुनियोजित कार्ययोजना के तहत कार्य किया जाए। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राज योजना अंतर्गत राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्मे प्रत्येक नवजात के नाम एक पेड़ लगाने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक नवजात के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के समय एक पौधा उसके परिजनों को उपहार स्वरूप प्रदान किया जाए। जिसे नवजात के नाम से रोपकर उसकी बेहतर सार-संभाल के लिए प्रेरित किया जाए। वर्षा के मौसम को देखते हुए जल भराव वाले स्थानों की निरंतर निगरानी करते हुए एहतियात बरतने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। डेंगू की रोकथाम के मध्यनजर निरंतर सर्वे कर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में नियमित तौर पर डेंगू से बचाव के संबंध में प्रार्थना सभाओं में जानकारी एवं डेमो दिया जाए।
आरयूआईडीपी के कनेक्शन संबंधी कार्य की जांच के लिए उत्तर व दक्षिण नगर निगम आयुक्तों सहित कमेटी गठित करने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए। स्थानीय निकाय एवं नगर निगम क्षेत्रों में वर्षा जल भराव की सूचना पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने, नियमित निरीक्षण कर आम रास्तों पर, मेन होल, गड्ढों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, केडीए सचिव कुशल कोठारी, सीईओ जिला परिषद अशोक त्यागी, नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अनुराग भार्गव, नगर निगम (दक्षिण) आयुक्त सरिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *