देश में पहली बार ट्रेन के अंदर लगाए गए एटीएम का मंगलवार को सफल परीक्षण पूरा हो गया। मनमाड (नासिक) और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में लगाई गई यह मशीन यात्रियों को ट्रेन के चलते समय नकदी निकालने की सुविधा देती है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इगतपुरी और कसारा के बीच नेटवर्क में कुछ समय की कमी को छोड़कर ट्रायल सुचारू रूप से चला। यह खंड सुरंगों और सीमित मोबाइल कवरेज के कारण खराब सिग्नल के लिए जाना जाता है। एटीएम को रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच साझेदारी के माध्यम से अभिनव और गैर-किराया राजस्व विचार योजना (INFRIS) के तहत पेश किया गया था। भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने कहा, “परिणाम अच्छे रहे। “लोग अब चलती ट्रेन में नकदी निकाल सकेंगे। हम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे। पांडे ने कहा, “ट्रेनों में एटीएम लगाने का विचार सबसे पहले भुसावल मंडल द्वारा आयोजित एक इन्फ्राइस बैठक के दौरान सामने आया था। जब प्रस्ताव आया तो हमने तुरंत इसके तौर-तरीकों पर चर्चा की।”

अब चलती ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी एटीएम की सुविधा
ram