अब हादसों से प्रभावित परिवारों के बच्चों की नहीं छूटेगी पढ़ाई : मदन दिलावर

ram

उदयपुर। व्यक्तिगत संकट के चलते पढ़ाई से वंचित होने वाले बच्चों की पीड़ा को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने अभिनव पहल की। सीएसआर के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की यह अप्रत्याशित पहल मेवाड़ की धरा उदयपुर से हुई।वण्डर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई तथा एसएमई इंश्योरेंस प्रमोशन कौंसिल के साझे में प्रारंभ की गई इस योजना का शुभारंभ बुधवार को प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने रेजीडेंसी विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में किया। इस दौरान उन्होंने 21 बच्चों को सांकेतिक रूप से बैंक डायरी व किट वितरित किए।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहाकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। सरकार शिक्षा के प्रति पूर्णरूप से संवेदनशील है। कई बार परिवार में हादसों के चलते माता-पिता की मृत्यु हो जाने अथवा दिव्यांग हो जाने से पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते बच्चों को बीच में पढाई छोड़ देनी पड़ती है।दिलावर ने कहा कि ऐसी कई संस्थाएं भी सक्रिय हैं तो ऐसे मुसीबत में घिरे परिवारों को लालच देकर बच्चों को जोड़ लेती हैं। कई बार उनसे भिक्षावृत्ति भी कराई जाती है तो कई बार धर्मांतरण जैसे कृत्य भी होते हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहाकि आमजन की परेशानी को महसूस करते हुए राज्य सरकार ने सीएसआर के माध्यम से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की पहल की। इसमें वण्डर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक व एसबीआई का साथ मिला और आज पूरे भारत में पहली बार एक साथ तीन कंपनियों के सहयोग से अभूतपूर्व योजना का शुभारंभ महाराणा प्रताप की धरती उदयपुर से हो रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है। स्कूलों में बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मिड डे मील और दुग्ध योजना से उनके पोषण का भी ध्यान रखा जा रहा है। साइकिल व स्कूटी वितरण और लेपटॉप वितरण के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

उन्होंने निराश्रित बच्चों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाई जा रही पालनहार योजना सहित हाल ही प्रारंभ की गई लाडो प्रोत्साहन योजना की भी जानकारी देते हुए जागरूक रहकर योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।वण्डर सीमेंट के हॉल टाइम डायरेक्टर परमानंद पाटीदार ने इन पुनीत कार्य का हिस्सा बनाने के लिए राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही वण्डर सीमेंट के सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रकल्पों की जानकारी दी। ज्यूरिख कोटक जरनल इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर जगजीतसिंह सिद्धू तथा एसएमई एण्ड गवमेंट बिजनेस हैड शिलादित्य चौधरी ने शिक्षा संजीवनी के माघ्यम से प्रारंभ की गई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर जिले के कक्षा 1 से 5 तक के 1.35 लाख विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का 1 लाख रूपए का बीमा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *