उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा कस्बे के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में प्राथमिक कक्षाएँ भी संचालित होंगी। राज्य सरकार ने चालू सत्र से ही कक्षाएँ प्रारम्भ करने हेतु स्वीकृति जारी कर दी है। इस संबंध में प्रवेश हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक प्रति कक्षा 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा एक में प्रवेश के लिए 01 अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2018 तक जन्म लेने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे। प्राथमिक कक्षाओं के लिए मंजुला खराड़ी को प्रभारी एवं सिराज खा शेख को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी ने बताया कि प्रवेश हेतु आवेदन लिए जा रहे है जिसकी अंतिम तिथि 12 जुलाई रखी गई है। चयनित आवेदकों की सूची 16 जुलाई को जारी की जाएगी।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में अब प्राथमिक कक्षाएं भी प्रवेश प्रारंभ
ram


