अजमेर। गिव अप अभियान के अन्तर्गत जिला रसद अधिकारी द्वितीय नीरज जैन के द्वारा 458 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जा चुके है। जैन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना की पात्राता खो चुके 3696 परिवारों के 13892 सदस्यों ने सरकार की प्रस्तावित कार्यवाही के डर से स्वेच्छा से अपने नाम हटवा लिए है। अभियान की अंतिम तिथि 30 जून सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। इसके पश्चात् कोई परिवार पात्राता नहीं रखने के बावजूद खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेता है तो उस पर विभाग कार्यवाही के साथ बाजार दर के हिसाब से वसूली की जाएगी। जिला रसद कार्यालय ग्रामीण (द्वितीय) के क्षेत्रा में अब तक 458 सक्षम व्यक्त्तियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
458 व्यक्तियों को नोटिस जारी
ram


