नई दिल्ली। नथिंग हेडफोन 11 को भारत में मंगलवार को Nothing Phone 3 के साथ लॉन्च किया गया। ये डिवाइस चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में भी अनवील हुए हैं। ओवर-द-ईयर हेडफोन्स में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) और 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं, जिन्हें ब्रिटिश ऑडियो कंपनी KEF ने ट्यून किया है। कंपनी के मुताबिक, ये सिंगल चार्ज पर AAC कोडेक के साथ 80 घंटे और LDAC ऑडियो पर 54 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं। Headphone 1, Android और iOS डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल हैं। नथिंग हेडफोन 1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स नथिंग हेडफोन 1 में ओवर-द-ईयर डिजाइन है, जिसमें ट्रांसपेरेंट, रेक्टेंगुलर बॉडी है और बीच में थोड़ा उभरा हुआ ओवल मॉड्यूल है। ये 40mm डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं और 42dB तक ANC को सपोर्ट करते हैं, जिसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी शामिल है। हेडफोन्स को KEF ऑडियो इंजीनियर्स ने ट्यून किया है। हेडफोन्स में चार-माइक्रोफोन वाला एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) मोड है, जो कॉल्स को बेहतर बनाने का दावा करता है।
कूल डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ नथिंग हेडफोन 1, 80 घंटे तक चलेगी बैटरी
ram