UP में ही नहीं, West Bengal और Uttarakhand BJP में भी जमकर हो रहा है बवाल

ram

उत्तर प्रदेश भाजपा में चल रही उठापटक की चर्चा तो देशभर में है लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ यूपी में ही खींचतान चल रही है। दरसअल भाजपा में अंदरूनी खींचतान बंगाल और उत्तराखंड में भी जोरदार तरीके से चल रही है जिससे पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ गयी है। हम आपको बता दें कि भाजपा की विभिन्न प्रदेश इकाइयों की कार्यसमिति की बैठकें या तो हाल में संपन्न हुई हैं या आयोजित होने वाली हैं। इन बैठकों में विभिन्न नेता अपने संबोधनों के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड से सामने आया है।

बंगाल की बात करें तो आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा के लिए पार्टी की बंगाल इकाई के दो दिवसीय मंथन के दौरान कई नेताओं ने प्रदेश के संगठन में बदलाव और जवाबदेही तय करने की मांग की। पिछले हफ्ते विधानसभा उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस से तीन सीटों पर शिकस्त मिलने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तारित सत्र का आयोजन किया गया था। हम आपको बता दें कि संसदीय चुनावों में राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद विधानसभा उपचुनाव के परिणाम भी पार्टी के लिए निराशाजनक रहे हैं। हाल में संपन्न आम चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 12 सीटें मिली थीं जबकि 2019 में यह आंकड़ा 18 था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *