कोटा। जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनमें अध्ययनरत/निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों से संबंधित पुलिस थाना क्षेत्रों के लिए कोचिंगवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने निर्देश दिए हैं कि नियुक्त नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में स्थित कोचिंग संस्थान, छात्रावास, पीजी में समय-समय पर नियमित निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने थाना क्षेत्र कुन्हाड़ी एलन के लिए उपखंड अधिकारी कोटा, बोरखेड़ा एलन के लिए भू-प्रबंध अधिकारी कोटा, जवाहर नगर एलन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, विज्ञान नगर एलन के लिए अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग, विज्ञान नगर एवं अनंतपुरा केरियर पॉइंट के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, विज्ञान नगर वाइब्रेंट के लिए उपायुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण, विज्ञान नगर रेजोनेंस एवं बंसल के लिए जिला रसद अधिकारी, दादाबाड़ी, महावीर नगर एवं आरके पुरम मोशन के लिए जिला आबकारी अधिकारी, जवाहर नगर मोशन के लिए रजिस्ट्रार, राजस्थान तकनीकी खुला विश्वविद्यालय, विज्ञान नगर आकाश इंस्टीट्यूट के लिए रजिस्ट्रार, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, विज्ञान नगर फिजिक्स वाला के लिए रजिस्ट्रार कोटा विश्वविद्यालय तथा विज्ञान नगर अनएकेडमी के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, पंचायत राज प्रकोष्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कोचिंग संस्थानों का नियमित निरीक्षण करें नोडल अधिकारी
ram


