पुणे दहेज -आत्महत्या मामले में किसी को नहीं बख्शा जायेगा : फडणवीस

ram

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक पूर्व राकांपा नेता की पुत्रवधू वैष्णवी हगवणे की दहेज- आत्महत्या के सिलसिले में नेपाल सीमा से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ में पूर्व राकांपा नेता राजेंद्र हगवणे की बहू ने कथित रूप से दहेज की मांग को लेकर बार-बार शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़ित किये जाने के चलते 16 मई को अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी। दहेज प्रताड़ना-आत्महत्या मामले में वैष्णवी हगवणे के ससुर राजेंद्र, पति शशांक, सास लता, ननद करिश्मा और देवर सुशील को गिरफ्तार किया गया है। फडणवीस ने यहां कहा, ‘‘पुलिस ने अच्छा काम किया है। नीलेश चव्हाण (जो हगवणे परिवार का करीबी है) नेपाल भाग गया था। पुलिस ने उचित जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। मैंने पहले ही दिन कहा था कि इस मामले में चाहे जितने भी लोग शामिल हों, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, इस मामले में किसी भी तरह की जल्दबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा लक्ष्य (दोषियों को) सख्त से सख्त सजा दिलाना है।’’ वह यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह में हिस्सा लेने आये थे। चव्हाण पर वैष्णवी के माता-पिता को डराने धमकाने का आरोप है। दहेज-आत्महत्या मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश करने के आरोपी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जालिंदर सुपेकर के खिलाफ शिकायत के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘मैंने पहले ही शिकायत में तथ्यों की जांच करने का आदेश दे दिया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ निर्णय लिए हैं कि कोई भी (मामले की जांच पर) कोई दबाव न बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *