नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की तूती बोल रही थी। यहां गेंदबाज हावी थे। बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल था। दो महीने बाद उसी वेस्टइंडीज की जमीन पर गेंदबाजों की शामत आ गई है। एक गेंदबाज के नाम तो ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कोई भी नहीं चाहेगा। ये हुआ है कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में। लीग के मौजूदा सीजन में सेंट किट्स के गेंदबाज डॉमिनिक ड्रैक्स के नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।इस लीग में शुक्रवार रात को सेंट किट्स का सामना था त्रिनबागो नाइट राइडर्स से। इस मैच में जमकर रन बरसे। दोनों टीमों ने मिलकर 456 रन बना डाले। ड्रैक्स ने इस दौरान जमकर रन लुटाए।

इतनी मार तो किसी को नहीं पड़ी! बल्लेबाजों ने किया 26 साल के गेंदबाज का बुरा हाल, नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
ram