बीजेपी कितना भी झूठ फैला ले जनता सच जानती है : उद्धव ठाकरे

ram

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 288 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में आए बिटक्वाइन विवाद पर उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बीजेपी का झूठ करार दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी जितना भी झूठ फैला ले। जनता सब सच जानती है। इसके साथ ही उद्धव ने विनोद तावरे के वायरल हुए वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और अजित पवार की सरकार पैसे बांटों और चुनाव जीतों की रणनीति अपना रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील की कि वे अपनी आंखें खोलकर फैसला करें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा(एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित वॉयस नोट साझा कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए ‘बिटकॉइन’ को नकदी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा होता है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का पर्दाफाश कर दिया है और उन्होंने कांग्रेस तथा राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुले से जवाब मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *