अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (यू) नेता अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। गौरतलब है कि चौधरी बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं। उन्हें सीएम कुमार का करीबी भी माना जाता है। यह घटनाक्रम चौधरी द्वारा मंगलवार को कुमार से मुलाकात करने और उनके सोशल मीडिया पोस्ट से पैदा हुए विवाद को कम करने के दो दिन बाद आया है, जिसके बाद अटकलें लगाई गईं कि वरिष्ठ जदयू नेता मुख्यमंत्री पर कटाक्ष कर रहे थे।
अशोक चौधरी ने अपने उस हालिया बयान पर स्पष्टीकरण दिया, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया गया है। चौधरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए। एक दो बार समझाने से अगर कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, ‘छोड़ दीजिए’। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए। गिने-चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, अगर एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए। एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए।’’

ट्वीट विवाद के बाद भी अशोक चौधरी से नहीं हुआ नीतीश कुमार का मोहभंग, जेडीयू में दिया यह बड़ा पद
ram