निंबाहेड़ा। नगर की समाजसेवी संस्था भारत माता सेवा समिति द्वारा सेवा बस्ती की 70 कन्याओं का सामूहिक पूजन समारोह हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी परिसर में श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति की संयोजिका प्रियंका जैन ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने विविध खेल खेले तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर समिति की ओर से सभी कन्याओं को फल, उपहार एवं डांडिया प्रदान किए गए। पूजन उपरांत सभी बालिकाओं को प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में समिति सदस्याएँ अंजू बाबेल, संपत शर्मा, प्रवेश अग्रवाल, रानी रांका, ऋतु भट्ट, शिल्पा जैन, भावना कुरकिया, मीना राठौर, काजल यादव, कौशल्या कँवर एवं वीणा शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सम्मान और नारी शक्ति के गौरव को समर्पित रहा।

निंबाहेड़ा : भारत माता सेवा समिति द्वारा 70 कन्याओं का पूजन समारोह सम्पन्न
ram