निंबाहेड़ा। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति ने नगर के ढाबेश्वर महादेव मंदिर से आदर्श कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाली। विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष भगवती शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति ने नगर के प्राचीनतम ढाबेश्वर महादेव मंदिर से डीजे की धुन पर कावड़ यात्रा प्रारंभ की जो नगर के विभिन्न मार्गा से होती हुई आदर्श कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कराया गया। विभिन्न स्थानों पर नगर के विभिन्न समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया वहीं सिद्धेश्वर महादेव पहुंचने पर अधिवक्ता श्याम शर्मा ने अपने परिवार सहित कावड़ में भाग लेने वाली मातृशक्ति का उपरना पहनाकर स्वागत किया कावड़ प्रारंभ होने से पूर्व विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष भगवती शर्मा के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने ढाबेश्वर महादेव के संत भरत गिरी को शाल उड़ा कर कावड़ यात्रा प्रारंभ की इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री भरत पालीवाल, जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुदाल, जिला गौ सेवा प्रमुख सुनील बाथरा, जिला सह गो सेवा प्रमुख दीपक अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भगवती शर्मा, प्रविता पालीवाल, ममता जायसवाल, पिंकी वर्मा, राधा वैष्णव, निर्मला शर्मा, हेमलता लड्ढा, यमुना पुष्करणा, अरुणा शर्मा, इंदिरा भाभी, गुंजन सोमानी, लक्की नागदा, माही नागदा, सरला, नमिता शर्मा, आकांक्षा, प्रवेश गर्ग, रितु भट्ट, संपत शर्मा, सुमित्रा कोहली, सीमा कोतवाल, कृष्णा, आशु सहित कई अन्य मातृशक्ति ने भाग लिया।
घोसुण्डा में कावड़ यात्रा का आयोजन- लोधा समाज के महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा बुधवार को सुबह 11.15 बजे शुरू हुई। डीजे की धुन पर नाचते हुए मातृशक्ति बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जहां शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया कावड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। इससे कावड़ियों का उत्साह बढ़ा और उन्होंने पूरे जोश के साथ यात्रा पूरी की इस अवसर पर गांव घोसुण्डा की हिन्दू सनातन धर्म की मातृशक्ति एवं छोटे बच्चे भी उपस्थित रहे। कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि सभी भक्तजनों ने मिलकर कावड़ यात्रा को सफल बनाया कावड़ यात्रा का समापन बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर में हुआ। सभी भक्तजनों ने मिलकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

निंबाहेड़ा : विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति ने निकाली कावड़ यात्रा
ram


