निम्बाहेड़ा : बांध के दो गेट वर्टिकल गेट खोले गए

ram

निम्बाहेड़ा। शनिवार को प्रात 8 बजे तक गम्भीरी बांध का कुल जल स्तर 23 फिट पूर्ण भराव क्षमता से ढेड फिट अधिक औवरफलों चल रहा है जिससे नदी में पानी की निकासी निरन्तर जारी है। बांध के कैंच गेट में वर्शा तथा हो रही आवक को ध्यान में रखते हुए बांध के गेट खोले जाने की चेतावनी पूर्व में दी गई।
उपखंड निम्बाहेडा के सबसे बडे बांध लबालब अत्यधिक पानी की आवक के चलते उपखंड अधिकारी विकास पंचौली, सहायक अभियंता प्रहलाद जाट, कनिश्ट सहायक चांदमल टांक, एंव विभागीय कर्मचारियों की उपस्थितियों में गंभीरी बांध के गेट की विधिवत पूजन कर गंभीरी बांध के दो गेट वर्टिकल गेट खोले गए।हर सेंकड 36 क्यूबिक मीटर पानी की निकासी हो रही है। गेट खोलने से पूर्व साइरन बजाया गया जिससे आस-पास के क्षेत्रावासियों को सूचित भी करने के बाद साईरन बजाया गया उसके बाद गेट खोले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *