निंबाहेड़ा। नवदुर्गा को समर्पित नवरात्रि पर्व आयोजन के उपलक्ष्य में कहीं गरबा तो कहीं डांडिया नृत्यों की धूम मची हुई है। इसी क्रम में नगर के डिवाइन चाइल्ड्स पब्लिक सी० सै० स्कूल का त्रिदिवसीय ताल-तरंग -2025 का श्रीगणेश मंगलवार की संध्या को आर के कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में हुआ।
प्रेम बाहेती ने बताया कि शाम 8 से 10 बजे तक चलने वाले गरबा महोत्सव के इस आयोजन में जहां बड़े विद्यार्थी तथा स्टाफ-शिक्षक भाग ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए आनंदित हो रहे हैं। भावना बाहेती के अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी यह सांध्यकालीन आयोजन तीन दिन चलेगा और दशहरे की संध्या को इसका समापन होगा।

निंबाहेड़ा : ताल-तरंग डिवाइन चाइल्ड्स का त्रिदिवसीय आयोजन प्रथम दिन
ram