निम्बाहेडा : घटियावली में आंगनबाड़ी से लेकर गए पोषहार सड़ा निकला, भड़के परिजन व ग्रामीण

ram

निम्बाहेडा। छोटे बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड़ ओर उनको सड़ा पोषहार पहुंचने के बाद एकाएक गांव में हड़कम्प मच गया जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण भड़क गए। मामला घटियावली के आंगनवाड़ी केंद्र 4 का है, जहाँ होम टेक राशन मूंग दाल खिचड़ी जो कि गांव के ही गीता सुरेश कुमावत को उनकी छोटी बच्ची के लिए होम टेक राशन के रूप में दी गई, जब उन्होंने घर लेजाकर थैली को खोला तो अंदर से सड़ा हुआ राशन निकला जो किसी भी हालत में खाने योग्य नही था, जिसके बाद ग्रामीण एव परिजन आंगनवाड़ी पहुंचे और भड़क गए, तो आंगनवाड़ी से उन्हें दूसरी थैली देकर शांत तो कर दिया लेकिन इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद, कोई ठेका कम्पनी को नोटिस थमाने तो कोई प्रतिबंधित करने सहित अन्य कार्यवाही की मांग करने लगे। हालांकि जिले में यह कोई पहला मामला नही जब छोटे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया हो लेकिन इस मामले के बाद कई सवाल उठ रहे कि क्या जिला प्रशासन और विभाग इसका संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेगा या पूर्व की तरह इन्हें बचाकर आमजन के साथ धोखा यह तो समय के गर्त में है।
इन्होंने कहा- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धापू प्रजापत ने कहा राशन के पैकेट सिंहपुर ठेका कम्पनी सफ्लायर से आये, पेकिंग थैली ही हमने बच्ची के लिए परिजन को दी, खराब निकलने के बाद वापस लाये तो दुसरी दे दी, ठेकाकर्मियों को फोन किया नही उठाया, मामले की सूचना विभाग को दे दी गई। इधर जेडीएम कम्पनी के जिले में राशन परिवहनकर्ता महावीर ने बताया कि हमारे यहाँ से एक्सपायरी डेट का माल नही जाता और यह भी गया वह एक्सपायर नही था, उनके वहाँ 10 बच्चो का एडवांस होने से पड़ा रहने से ही खराब हुआ होगा या मौसम से भी हो सकता है, हम पुराना माल ना यहाँ गोदाम पर रखते ना कभी सफ्लाई करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *