निम्बाहेड़ा। उप कारागृह में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कैदियों की स्क्रीनिंग की गई। जहां उपस्थित 66 कैदियों के सैंपल कलैक्शन के लिए मेडिकल टीम के साथ विशेश कैंप शिविर लगाया गया। शिविर में कैंदियों को टीबी रोग के लक्षणों ैऔर बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आयोजकों ने बताया कि टीबी कोई बडी बीमारी नहीं है। इसका समय रहते उपचार और आवश्यक सावधानियां ही सबसे प्रभावी उपाय है। टीबी कार्यक्रम प्रभारी मुकेश राठौड ने बताया कि यह शिविर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचंद्र गुप्ता के निर्देशन में आयोजित हुआ। इसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश भटनागर, जिला चिकित्सालय डॉ. राधव सिंह और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग मीणा का भी मार्गदर्शन मिला है। शिविर में जेल प्रभारी युवराज सिंह ,जेल नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण, अंजू शर्मा और लैब सहायक इरशद अहमद भी मौजूद रहे। आयोजन का मुख्य उद्वेश्य कैदियों में टीबी के प्रति जागरूकता बढाना और समय पर जांच करवाकर उनका उपचार सुनिश्चित करना था।

निम्बाहेड़ा : उप कारग्रह में टीबी मुक्त भारत अभियान ,66 कैदियों के सैंपल लिए गए, टीबी के लक्षण और बचाव के तरीके बताए
ram


