निम्बाहेड़ा : शंभूपुरा पुलिस ने एक साथ 3 शवो का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे

ram

– आत्महत्या, टायर फटने ओर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
निम्बाहेड़ा।शंभूपुरा पुलिस ने गुरुवार को 3 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे। शंभूपुरा थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि सोमवार शाम को अरनिया पंथ नई आबादी में एक नवविवाहिता छोटी(22) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके परिजन बिहार से गुरुवार सुबह पहुंचे, जिनके आने बाद उपखण्ड अधिकारी बिनु देवल की उपस्थिति में पीएम करवा शव परिजनों को सौंपा। मृतका के पिता मदन राम पिता साईं राम निवासी बिशनपुर बिहार ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात कारणों से मेरी बेटी ने आत्महत्या कर लिए है, जांच कर कानूनी कार्यवाही कि जावे रिपोर्ट पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा मोके पर उपस्थित रहकर पीएम करवाया गया, अग्रिम जांच जारी है।
हवा भरते समय टायर फटने से मौत- बुधवार शाम करीब 7 बजे शंभूपुरा थाना क्षेत्र के जालमपुरा स्थित पेट्रोल पंप के पास पिंचर की दुकान पर पिंचर निकालते समय हवा अधिक भरने के कारण टायर फट गया जिससे बादशाह अंसारी (47) पिता मोहम्मद हदीस अंसारी निवासी दथा बिहार हाल जालमपुरा कि मोके पर ही मोत हो गई, पुलिस ने पीएम करवा शव परिजनों को सौंपा।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत- शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सामरी चोराये पर निम्बाहेड़ा से चित्तोड़ आते समय बाइक सवार रमेश (32) पिता भेरू लाल खारोल निवासी नंगावली थाना मंगलवाड़ को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पीएम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया अग्रिम जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *