निम्बाहेड़ा : राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने उपकारागृह की आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटवाया

ram

निम्बाहेड़ा। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के निर्देशन में तहसीलदार घनश्याम जरवार के नेतृत्व में भूमि अभिलेख निरीक्षक प्रकाशचंद धाकड़, प्रभुलाल जाट, ग्राम ऊंखलिया पटवारी नीरजपाल कुंपावत, ग्राम जलियां पटवारी बालचंद मीणा की एक टिम गठित की गई। उक्त टिम ने कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार, मय जाप्ता कानि. मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, पृथ्वीराज, महिला कानि. नैना, रोशनी, ट्विंकल एवं जेलर युवराज सिंह के साथ बुधवार प्रातः 10 बजे जेके चौराहा के पास स्थित निम्बाहेड़ा उपकारागृह की आवंटित 30 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। उक्त जमीन पर खाई खोदकर, मलवा आदि सामान पटककर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे नगर परिषद की जेसीबी द्वारा हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *