निम्बाहेड़ा : अंजुमने इस्लाम कमेटी के तत्वाधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

ram

निम्बाहेड़ा। अंजुमने इस्लाम कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को सर्व मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत की खुशी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षाल्लास और अकीदत, अदब और एहतराम के साथ मनाया गया। अंजुमन सदर शोएब खान लाला ने बताया की जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जो नगर के बस स्टेंड के पास स्थित हजरत केली वाले बाबा साहब की दरगाह परिसर से सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जुलूस के दौरान नगर की तमाम मुस्लिम तंजीमो द्वारा विभिन्न स्थानों पर अंजुमन सदर शोएब खान लाला और नायब सदर हाजी ख्वाजा हुसैन की दस्तारबंदी एवं गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। इसी कड़ी में मदरसा हुसैनी मस्जिद कमेटी (रजि.) निम्बाहेड़ा द्वारा नवाब गंज क्षेत्र में समस्त कमेटी मेंबरान द्वारा अंजुमन सदर शोएब लाला की दस्तारबंदी एवं गुलपोशी कर जोरदार इस्तकबाल किया गया। अंजुमन सदर लाला द्वारा जुलूस में जगह – जगह शानदार परचम लहराया और बुलंद आवाज में कौमी नारे बुलंद किए गए। जुलूस का विभिन्न संगठनों द्वारा अलग – अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही जुलूस में शामिल अकीदतमंदो को विभिन्न कमेटियों द्वारा जगह – जगह शरबत, अल्पाहार एवं शीतल जल तकसीम किया गया। जुलूस के दौरान बैंड और डीजे में कोमी तराने बज रहे थे और हाथो में नन्हे बच्चें, बच्चियां और पुरुष झंडे उठाए अकीदतमंद पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब की शान में पत्ती पत्ती फुल फुल या रसूल या रसूल, नाराए तकबीर अल्लाहु अकबर, देखो हमारे नबी की शान बच्चा बच्चा है कुर्बान, मेवाड़ का राजा दीवाना जैसे नारे बुलंद करते हुए चल रहे थे। शहर काज़ी हाजी आबिद हुसैन सहित विभिन्न मस्जिदों के इमाम साहेबान बग्गी में सवार थे और ऊंट पर सवार नन्हे मुन्ने बच्चे एवं लग्जरी वाहनों पर बने मक्का, मदीना के चित्र आकर्षण का केंद्र बने रहे। जुलूस हज़रत केली वाले बाबा साहब दरगाह परिसर से शुरू हुआ जो नगर के चंदन चौक, कैंची चौराहा, डाक बंगला रोड, चित्तौड़ी दरवाजा, नया बाजार, जामा मस्जिद, होली थड़ा, आजाद चौक, जावद दरवाजा, सब्जी मण्डी, शास्त्री मार्केट होता हुआ अंजुमन परिसर पहुंचा। जहां शहर काज़ी और इमाम साहेबान ने फातेहा ख्वानी कर देश में अमन चौन खुशहाली की दुआ मांगी। तत्पश्चात लंगर तकसीम किया गया। जुलुस के समापन के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा बेहतरीन तरीके से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाने के लिए अंजुमन सदर लाला ने सभी मुस्लिम समाज का शुक्रिया अदा किया। जुलुस में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मुस्तेदी से तैनात रहा। इस मौके पर हाफिज फारुख निजामी, कारी यूसुफ निजामी, मौलाना रिजवान अशफाकी, मौलाना मोहम्मद सादिक, मौलाना मोहम्मद जिशान, मौलाना यासीन, मौलाना कमर आलम, मौलाना सईद, मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना सरफराज मिस्बाही, मौलाना मुजम्मिल रज़ा, मौलाना कमल आलम, मौलाना मुजीब अहमद आदि सभी मस्जिदों के ईमाम साहेबान एवं नगर की तमाम मुस्लिम तंजीमो के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *