निंबाहेड़ा : सरदार पटेल फाउंडेशन की स्थापना हेतु मां कुलदेवी सल्लाडा के प्रांगण में पटेल पाटीदार डांगी समाज की बैठक संपन्न

ram

निंबाहेड़ा। शंभूपुरा डांगी, पटेल, पाटीदार, समाज के 52 चौखलो की बैठक समाज की कुलदेवी सलाडा के प्रांगण में आयोजित की गई। समाज के चौखला अध्यक्ष एवम पंच पटेल उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत दली चंद कुलदेवी ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा किया गया। रामसिंह डांगी प्रतापगढ़ द्वारा सरदार पटेल फाउंडेशन की भूमिका प्रस्तुत की गई।विकास रणोली द्वारा सरदार पटेल फाउंडेशन की रूपरेखा एवं उसकी भावी योजना के बारे विस्तृत रूप से संगठन की संरचना व कार्यकारणी हेतु सुझाव आमंत्रित किए। मावली विधायक पुष्कर डांगी ने शैक्षिक स्थिति एवं समाज को संगठित रूप से आगे बढ़ाने की बात रखी। वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के द्वारा आपसी मतभेद दूर करते हुवे 52 चौखलो की एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। रतन लाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में डांगी, पटेल, पाटीदार, समाज को केंद्र की सूची में जोड़ने का मुद्दा सत्र में उठाकर प्रस्ताव पारित कराया जाए समाज में शिक्षा एकता पारदर्शिता जवाबदेही जिम्मेदारी पर काम करने की जरूरत है।
महिला सशक्तिकरण के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में केवल राम खलील, लालशंकर ख़ुटवाड़ा, रतनलाल चितौड़गढ़, नाथूलाल छप्पन, नाथलालजी मेवल, कुरीचं खड़क, अनिल प्रतापगढ़, वजेग भाई उदपुरा, डेविड भाई खेड़ा सामोर गौतम भाई, भूरालाल काईयों का गुडा व गोविंद ने अपने विचार रखे। भोजन भामाशाह कैलाश शीशवी रहें।इस अवसर पर डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ सलूंबर उदयपुर चितौड़गढ़ से समाज जन उपस्थित रहे। धर्मेंद धावडी ने तारबंदी योजना में संशोधन के लिए बताया, आभार महेश नेज़पुर ने जताया। संचालन भवानी शंकर सवगढ़ ने किया। देवी लाल डांगी के नेतृत्व में इस बैठक में चित्तौड़गढ़ जिले के गांव लांगच, कोड़ियाखेड़ी, ठिकरिया, देवरी, नया मायरा, जूना मायरा, शंभूपुरा, बांसा, फलवा, खोड़ीप , पीनोदड़ा, भीमलोत, सेमलिया, मेडी का अमराना आदि गांवों समाजजनों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *