निम्बाहेड़ा : डिवाइन चाइल्ड्स की प्रस्तुतियों से अभिभूत हो थिरक उठे : विधायक कृपलानी

ram

निम्बाहेड़ा। डिवाइन चाइल्ड्स पब्लिक सी. सै. स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के निमित्त आयोजित ष्एक शाम राष्ट्र तथा कान्हा के नामष् कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियों से मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी इतने अभिभूत हुए कि दही हांडी के समय वे भी बच्चों के साथ थिरकने लगे। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में जोशीले अंदाज में उन्होंने श्रोताओं में देशप्रेम का जज्बा भर दिया। उन्होंने कहा कि जिन वीर सपूतों के दम पर हमें यह आज़ादी मिली है उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलजुल हमारे देश के विकास में योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मोबाईल से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि मोबाईल के दुरुपयोग से न केवल उनकी आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ता है अपितु जीवन की लक्ष्य सिद्धि में भी अवरोध पैदा होता है। विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कृपलानी ने कहा कि डिवाइन चाइल्ड्स स्कूल द्वारा सामाजिकता, मानवीय मूल्य, देशप्रेम तथा सनातन संस्कृति के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता के प्रयास सराहनीय हैं। वंडर टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की। विशिष्ट अतिथि कल्लाजी वैदिक विवि के चेयरपर्सन कैलाश मूंदड़ा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष भाजपा कपिल चौधरी, नगर महामंत्री कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता, सरस्वती, श्रीकृष्ण तथा स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रेम बाहेती तथा स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। बाहेती ने स्वागत उद्बोधन दिया। बच्चों द्वारा दी गई सुंदर प्रस्तुतियों में आपरेशन सिंदूर, कृष्णलीला, दही हांडी, ए मेरे वतन के लोगों, जय जवान-जय किसान तथा देशभक्ति और कृष्ण से संबंधित सुंदर झांकियों ने सभी का मनमोह लिया। समारोह में विद्यालय की प्रतिभाओं को परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के लिए खुशी बाहेती, हिमांशी बंसल, छवि सोनी, चित्रांशा जैन, मेहुल नागर, कृष्णा जाट, कुलदीप पीरा, देव मंशानी, मोहम्मद अकदस, शुभम नागर, शिफा खान, आयुषी सिंह, योगिता शारदा, विनिशा भूतड़ा, अक्षरा रावत व रोशनी शाह का तथा स्पोर्ट्स में राज्य स्तर के खिलाड़ी चेतना कानावत, अर्जुन पीरा, हिमांशी बंसल व अंकिता सोनी को पुरस्कृत किया गया, साथ ही उत्कृष्ट योगदान वाले शिक्षकों में मुक्ति पानेरी, शिल्पी चतुर्वेदी, आयुष झंवर, प्रद्युम्न श्रीमाली, वंदना जायसवाल, प्रियंका कौशिक, ऋतु सहलोत, अरुणा गौड़, रेखा बंसल, प्रेमलता सेन, प्रियंका मित्तल, तथा शा. शिक्षक सोहन रायका को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कल्लाजी वैदिक वि वि के चेयरपर्सन कैलाश मूंदड़ा का संस्कृत शिखर सम्मान से अलंकृत होने पर विद्यालय द्वारा अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूली छात्राओं रोशनी शाह तथा अक्षरा रावत ने किया एवं विद्यालय सचिव भावना बाहेती ने आभार प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *